राजन जेके फिल्म्स के बैनर तले बन रही मूवी “प्यार के रंग (A Deep love)”की शूटिंग मेरठ के एक गांव नगला मुख्तारपुर में हुई। फ़िल्म मे अपनी अहम भूमिका निभा रही अभिनेत्री जिया दहिया इससे पहले बहुत सुपर हिट गानों में अपना अभिनय का प्रदर्शन दिखा चुकी है उनका कहना है कि फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही आपको कॉमेडी एक्शन रोमांच से भरपूर यह लव स्टोरी देखने को मिलेगी जो आप लोगों को बहुत ही पसंद आने वाली है फिल्म के प्रोड्यूसर श्याम सिंह, को-प्रोड्यूसर व क्रिएटिव डायरेक्टर सुचित्रा सिंह के नेतृत्व में फिल्म का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। फिल्म के मुहूर्त पर मेरठ जिले के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
जिला पंचायत सदस्य मेरठ श्री विक्की तनेजा जी, डायरेक्टर शार्फेन पब्लिक स्कूल मेरठ श्री शशांक तनेजा जी, मंडलाध्यक्ष बीजेपी मेरठ बृजेश ठाकुर जी, विधायक प्रतिनिधि मेरठ राहुल गुर्जर व राजू गुर्जर, ग्राम प्रधान गौरव चौधरी, सिविल कोर्ट मेरठ से संजीव कुमार, वरिष्ठ रिपोर्टर मुजफ्फरनगर सुनील वर्मा और प्रख्यात बिजनेस मैन सैनी जी उपस्थित रहे। फिल्म का शुभारंभ नारियल फोड़कर श्री विक्की तनेजा जी ने किया। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर भारत वोहरा जी, हीरो श्याम सिंह, हीरोइन सौम्या, डीओपी प्रवेश व दीपक, आर्ट डायरेक्टर राकेश कुमार, मेकअपमैन अमित कुमार सहित अन्य सहयोगी कलाकार पीके अस्थाना जी, जगदीश सिंह जी, संजीव कुमार, राकेश, दीपक, जिया दहिया, खुशी चौधरी, निशा खोकर, देव त्रिपाठी, अतुल वत्सल, निखिल वर्मा, मोहित गुर्जर, अमित कुमार, मुकुल गुर्जर, सतीश चंद्र, प्रमोद गुर्जर मौजूद रहे।